नार्मदीय सेवा न्यास  महेश्वर एक परिचय  :  

नार्मदीय ब्राह्मण समाज मे  विगत दिनों नार्मदीय सेवा न्यास महेश्वर की स्थापना  की गयी है। इसका मुख्य उद्देश्य नार्मदीय ब्राह्मण समाज के जरुरतमंद सदस्यो को चिकित्सा के क्षेत्र मे आर्थिक सहयोग उपलब्ध करवाना है । यह न्यास पूर्णत: आर्थिक मामलो से संबंधित रहेगा । इसकी बहुत ही सरल प्रक्रिया है नार्मदीय सेवा न्यास के ट्रस्टी एवं समाज के दानदाताओ से नार्मदीय सेवा न्यास के खाते मे आर्थिक सहयोग प्राप्त करना और  समाज के सदस्य जिन्हें परिवार के किसी सदस्य की चिकित्सा के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता हो, उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करना । साथ ही नार्मदीय सेवा न्यास के मुख्य अन्य उद्देश्य है जैसे फंड की व्यवस्था करके समाज की इकाइयो मे मेडिकल उपकरण ट्रस्ट की ओर से प्रेषित करना जैसे व्हील चेयर, एयर बैड, वाकर एवं अन्य ऐसे उपकरण जिनकी जरुरत समाजजन को क्षणिक रह्ती है परंतु उन्हे खरीदना पडता है इनकी व्यवस्था करना अभी वर्तमान मे आक्सीजन सिलेंडर का महत्व भी बहुत है । नार्मदीय सेवा न्यास प्रयासरत है कि ऐसे उपकरण इकाई/ समाजजन को नि शुल्क उपलब्ध करवाये जा सके ।  

नार्मदीय सेवा न्यास, महेश्वर एक पंजीकृत संस्था है जिसका पंजीयन क्रमांक - 004/बी-113(1)/2020-21  दिनाँक 24-10-20  है।