नार्मदीय सेवा न्यास की कार्य प्रणाली :
नार्मदीय सेवा न्यास ट्रस्टीयो द्वारा बनाई गयी एक आर्थिक संस्था है तथा इसका रजिस्ट्रेशन किया जा चूका है. इसके सारे महत्वपूर्ण निर्णय समस्त ट्रस्टी मिलकर ही करेंगे उन्ही के द्वारा निर्देशित नियमों से न्यास का संचालन किया जावेगा । ट्रस्टी बनने हेतु 11000 रुपए की राशि न्यास को देकर आप ट्रस्टी बन सकते है अभी वर्तमान मे नार्मदीय सेवा न्यास के 471 से अधिक ट्रस्टी बन चुके है। यह न्यास पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ कार्यरत रहेगा इसका समस्त लेन देन न्यास के बैंक खाते से ही संचालित होगा किसी भी प्रकार का कोई लेन देन नकद मे नही किया जावेगा । नार्मदीय सेवा न्यास प्रयासरत है कि समाज के वरिष्ठ चिकित्सको के साथ मिलकर एक ऐसी वेब साइट बनाई जावे जिसमे मैट्रो सिटी के समस्त हॉस्पिटलो की जानकारी हो कि कौन सा इलाज कहा करवाना उचित है ओर इस हेतु क्या क्या सुविधाये/कितना खर्च/रुकने की व्यव्सथाए समाजजनो को आसानी से उपलब्ध हो सके । नार्मदीय सेवा न्यास प्रयासरत है की 80 G के माध्यम से समाज के दान दाताओ को आयकर मे भी छूट प्राप्त हो सके इस हेतु निरंतर प्रयास जारी है। नार्मदीय सेवा न्यास की भविष्य की योजनाये समाज हेतु पारमार्थिक हॉस्पिटल बनाने की भी है यह भविष्य ओर समाजजनो के आर्थिक सहयोग/मार्गदर्शन/आशीर्वाद पर निर्भर करता है |